पिथौरागढ़ : उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रारंभ
आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस के सदस्य व्यासघाटी रवाना

सीमांत जनपद पिथौरागढ के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित ओम् पर्वत, आदि कैलाश आदि सहित अन्य आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों पर सफाई अभियान चलाने को लेकर बारह सदस्यीय दल आज व्यासघाटी के लिए रवाना हो गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी डाक्टर शिव कुमार बरनवाल ने इस दल को एक समारोह में हरी झंडी देकर रवाना किया। गौरतलब है कि उच्च हिमालय क्षेत्र को साफ सुथरा, प्लास्टिक मुक्त, पालीथीन मुक्त रखने के लिए भारतीय पर्वतारोहण संस्थान एवं सुलभ इंटरनेशनल के साथ ही जनपद की साहसिक खेलों की संस्था आईस द्वारा व्यास वैली में क्लीन हिमालय कैम्पेन चलाया जा रहा है।
आगामी 23 अक्टूबर तक यह दल आदि कैलाश तथा ओम पर्वत क्षेत्र से प्लास्टिक रैपर, प्लास्टिक के बोतल आदि एकत्र कर उसका निस्तारण करेंगे। कार्यक्रम के तहत पर्यटन पथ से प्लास्टिक कचरा हटाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। दल की भारतीय पर्वतारोहण संस्थान से पर्वतारोही पुरमल सिंह धर्मशक्तू अगुवाई कर रहे हैं। रवान होने से पूर्व आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस संस्था द्वारा डाक्टर बरनवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
मनरेगा लोकपाल जगदीश कलौनी ने इस क्षेत्र में लगातार बढ रही पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्र की पर्यावरणीय संवेदनशीलता को बनाए रखने की अपील सभी से की है। दल में पर्वतारोही सविता महतो सुलभ इंटरनेशनल के पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हैं। दल में पिथौरागढ से प्रसिद्ध पर्वतारोही वासू पाण्डेय, शुभम पार्की, राहुल भट्ट, एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल, नरेन्द्र सिंह, अभिषेक भण्डारी, तनुजा चुफाल, पल्लवी खर्कवाल, हरियाणा से विकास, आसाम से मनोज शामिल हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।