पिथौरागढ़ : कॉन रेस, रस्साकस्सी, रिले रेस, बॉलीबॉल मैच व खो-खो
केंद्रीय विद्यालय धारचूला में मनाया गया विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी धारचूला में विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। खेल दिवस के तहत कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बालक व बालिका वर्ग में कॉन रेस, रस्साकस्सी, रिले रेस, बॉलीबॉल मैच, खो-खो आदि विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य राहुल देव ने मशाल जलाकर किया, इस दौरान विद्यार्थियों ने खेल मैदान में मार्च पास्ट निकाला। कार्यक्रम को संबोधित करत हुए प्राचार्य ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज खेल भारत को एक विशिष्ट पहचान दिलाने का माध्यम बन चुके हैं, खेलों की लहर आज देश के कोने-कोने व गली-गली तक पहुंच चुकी है।
इस दौरान उन्होंने खेल हमेशा अच्छी खेल भावना से खेलने की बात कही। छात्रों में अंडर 14 बॉलीबॉल की टीम में यशराज, मुकुल, सुशांत, देवांक, कुनाल, तनुज, भविष्य, तेजस आदि शामिल थे जिन्होंने अशोका सदन को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।400 मीटर रिले रेस में रमन हाउस के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे तो वहीं शिवाजी और टैगोर सदन क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर रिले रेस में टैगोर सदन के खिलाड़ी प्रथम तो वहीं रमन और टैगोर सदन के खिलाड़ी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कॉन रेस में टैगोर हाउस की प्रतिभा ने प्रथम स्थान पाया तो वहीं भूमिका द्वितीय और नंदिनी दुग्ताल तृतीय स्थान पर रही। रस्साकस्सी में टैगोर सदन प्रथम तो वहीं रमन सदन द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य ने खेल संयोजक विपुल तोमर सहित संपूर्ण स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान विद्यालय में गठित चारों सदनों शिवाजी सदन, रमन सदन, अशोका सदन व टैगोर सदन के सदन प्रभारी चारूलता मंगल, शोभित तोमर, सुषमा भट्ट, अशोक कुमार व मीना सहित स्काउट गाइड के कोच सपना पुनेठा, रविंद्र कुमार, नीरज बनकोटी, अनुपमा शर्मा, दीक्षा कुटियाल आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।