पिथौरागढ़ : प्रतिस्पर्धाओ से बच्चों में लिखित एवं मौखिक अभिव्यक्ति का होता है विकास : बलोदी
जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन

पिथौरागढ़ के एसडीएस राजकीय इंटर कालेज में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त आठ विकास खंडो से चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल अंबादत बलोदी तथा उप शिक्षाधिकारी विण पुष्पराज भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अंबादत बलोदी ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओ से बच्चों में लिखित एवं मौखिक अभिव्यक्ति का विकास होता है तथा उनकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है।
मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के उदित जोशी प्रथम, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मदकोट के आयुष राणा द्वितीय एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के भावेश भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के आयुष मेहता प्रथम तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख पंत की रीतिका लोहिया द्वितीय तथा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के राहुल मेहता तृतीय रहे।
गौरतलब है कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर चयनित बच्चों ने मैथ्स विज़र्ड एवं स्पेल जीनियस में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के बच्चों में गणित की प्रति रुचि जागृत करने एवं उनमें भाषाई दक्षता को विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर आयोजित की जाती है जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
निर्णायक की भूमिका में मुकेश उपाध्याय व ललित बोरा थे। इस अवसर पर नरेश जोशी, किरन बोरा, हेमंत शाही, तनय द्विवेदी, गीता विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन रमेश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।