
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट कुन्जनपुर निवासी युवा व्यापारी व भाजपा नेता ललित मोहन उप्रेती के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन का समाचार मिलते ही विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
गंगोलीहाट नगर में सीएससी सेंटर चलाने वाले व बजरंग दल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तथा वर्तमान में भाजपा के मीडिया प्रभारी ललित मोहन उप्रेती, उम्र 44 वर्ष का बीती रात निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित मोहन उप्रेती अचानक घर के पास गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट आ गई थी परिजन उन्हें तत्काल बरेली के अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान सिर में गहरी चोट के चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके गांव कुंन्जनपुर सहित नगर में शोक की लहर दौड़ गई,
उनका अंतिम संस्कार स्थानीय रामेश्वर घाट में किया गया। स्वर्गीय उप्रेती एक मिलनसार व्यक्ति थे तथा नगर में सीएससी सैन्टर चलाते थे। इसके अलावा वे रेनू फाउंडेशन के नाम से एक संस्था के माध्यम से कई गरीबों व असहाय लोगों की मदद करते थे। उनके निधन पर व्यापार संघ ने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति की कामना की। दिवंगत उप्रेती की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो गया था उनका एक 16 वर्षीय बेटा है तथा घर में वृद्ध माता है स्वर्गीय उप्रेती का छोटा भाई हॉर्टिकल्चर विभाग में सेवारत है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।