पिथौरागढ़ : खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लगातार प्रयास जारी : प्रो. बिष्ट
अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में लक्ष्मण सिंह परिसर की मेजबानी में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की तृतीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुभारंभ हो गया।

प्रतियोगिता में एसएसजे विवि के अंतर्गत आने वाले चार परिसरों के साथ दस महाविद्यालयों के छात्र और छात्रा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसएसजे विवि के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विशेष प्रयास लगातार जारी हैं। जिससे प्रतिभागियों को उचित मंच मिल सके।

उन्होंने सभी खेल प्रशिक्षकों से साल भर नियमित रूप से खेल कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। परिसर निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत परिसर के साथ ही भिकियासैंण, द्वाराहाट, गंगोलीहाट, लोहाघाट, सोमेश्वर, रानीखेत आदि महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग रहे है। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग में दौड़, चक्काफेंक, भालाफेंक, लंबीकूद, ऊंचीकूद के मुकाबले चल रहे।
विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने कहा कि चयनित खिलाड़ी आने वाले दिनों में अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर एलएसएम के डीएसडब्ल्यू डॉ. डीके उपाध्याय, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जगदीश बिष्ट, डा. अशोक कुमार पंत, डॉ. पुष्पा पंत जोशी, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. अमीषा महर, डॉ. भानु प्रताप गौतम, डॉ. जगदीश जोशी, डॉ. विशाल कुमार, डॉ शिखा बोरा, डॉ अजय कुमार, डॉ खीमानंद, डॉ धर्मेंद्र सिंह बोहरा, डॉ भावन सिंह आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।