पिथौरागढ़ : भर्ती में आए युवाओं की जुटी भीड़, प्रशासनिक तैयारियां
आवास, परिवहन, भोजन आदि की व्यवस्थाएं

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के निकट देवकटिया पण्डा स्थित मैदान में प्रादेशिक सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया में देशभर के विभिन्न राज्यों से खासी संख्या में युवा प्रतिभाग करने यहां पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा युवाओं के लिए व्यवस्थाएं की है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार आवास एवं परिवहन व्यवस्था के तहत बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को धमौड़ में बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां से शटल सेवा (स्कूल बसों एवं अन्य छोटे वाहनों) के माध्यम से अभ्यर्थियों को विश्राम स्थलों और भर्ती स्थल तक पहुँचाया जाएगा।
युवाओं के रहने के लिए चिन्हित किए गए स्थानों में सरस्वती देव सिंह इंटर कॉलेज, केएनयू इंटर कॉलेज, मिशन इंटर कॉलेज, भाटकोट बालिका इंटर कॉलेज, गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय इंटर कॉलेज, सातशिलिंग इंटर कॉलेज, बुल्स आई पब्लिक स्कूल, महर्षि पब्लिक स्कूल जाजरदेवल, वीर शिवा पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल रई, मानस एकेडमी पिथौरागढ़, विवेकानन्द इण्टर कालेज, दयासागर इण्टर कालेज, दयानन्द इण्टर कालेज, सोरवैली पब्लिक इण्टर कालेज, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल,
आइडियल पब्लिक स्कूल जाजरदेवल की गई है।
अभ्यर्थियों के खाने की व्यवस्था के तहत जगह- जगह स्टॉल लगाये गये हैं । सभी होटल, ढाबा संचालकों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी अभ्यर्थी से खाने के अनावश्यक/ निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा न वसूलें। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
साथ ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी और एसओ जाजरदेवल प्रकाश पांडेय तथा निरीक्षक यातायात अयूब अली के नेतृत्व में पुलिस बल हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आम जनता व प्रतिभागी युवाओं से अनावश्यक भीड़भाड़ न करने, निर्धारित स्थानों पर शांति से विश्राम करने व शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
इधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आज मंगलवार को भर्ती स्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों और तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।