पिथौरागढ़: मर्सोली के देवदार में नए महाविद्यालय के संचालन की मांग, ज्ञापन सौंपा
महाविद्यालय के लिए क्षे़त्रवासियों को क्रमिक अनशन जारी

महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर मूनाकोट विकासखंड में क्षेत्रवासियों का क्रमिक अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरूवार को मदन चंद, इंद्र चंद, परमल चंद, प्रकाश चंद, दीवानी राम, चंचल सिंह, मोहन चंद्र क्रमिक अनशन में बैठे। समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह, रमेश चंद, सुभाष जोशी, देवेंद्र चंद, पुष्कर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
वक्ताओं ने कहा कि जिले के कई विकासखंडों में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय स्थापित हो चुके हैं पर मूनाकोट में अभी तक महाविद्यालय नहीं खोला गया है। कहा कि मूनाकोट में महाविद्यालय खुलने से निकट के 15 इंटर कालेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ ही अन्य युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। आंदोलनकारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
इधर विकास खंड मूनाकोट और बिण के पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मूनाकोट ब्लॉक के मर्सोली के देवदार में जहां पर भूमि का अधिग्रहण किया गया है वहां पर शीघ्र पठन, पाठन प्रारंभ कर भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की मांग की है। मूनाकोट और बिण के क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से भेंट कर बताया कि नये महाविद्यालय स्वीकृति के बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मर्सोली, देवदार में महाविद्यालय भवन के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है और विभाग द्वारा समस्त औपचारिकताएं भी पूरी की जा चुकी हैं।
इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान मर्सोली हितेंद्र वल्दिया, प्रधान देवदार रोशन वल्दिया, प्रधान खड़किनी विक्की लोहिया, प्रधान स्यूनी अनिल रावत, प्रधान थरकोट अंजू देवी, प्रधान धारी ऐर दीपक सिंह, प्रधान बड़ाबे विपिन जोशी, प्रधान सिमलकोट उमेश सिंह, प्रधान रिखई नारायण राम, प्रधान बिलई कुंदन बोरा, प्रधान सौन गांव बबीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक भट्ट, जगदीश ओली, युवक मंगल दल जीवन भट्ट सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।