पिथौरागढ़ : अतिवृष्टि से हुए नुकसान व गांव की समस्याओं के सामाधान की मांग
ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से भेंट
बीते दिनों की अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज पीडि़तों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी भेंट की और उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बीते 12 और 13 सितंबर को हुई अतिवृष्टि से पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहा। तहसील के घिंघरानी गांव में वर्षा ने तबाही मचाई । भूस्खलन से कृषि योग्य भूमि बहने साथ ही मलबे से पट गई । मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गए। गांव के सम्पर्क मार्ग ध्वस्त हो गए थे। मकानों में पानी और मलबा घुस गया था। आपदा के बाद राजस्व विभाग ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी ।
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को अपने गांव में हुई क्षति की तत्काल फोन से आपदा कंट्रोल कक्ष को बाद में लिखित पत्र के माध्यम से सूचना दी, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज प्रभावितों ने जिलाधिकारी से भेंट कर अपनी समस्या रखी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से संबंधित अधिकारियों को क्षति के निरीक्षण के लिए गांव में भेजने और राहत कार्य आरंभ करने की मांग की। जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने ग्रामीणों को शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
डीएम मिलने वालों में पूर्व प्रधान दीवान सिंह मेहता, अर्जुन सिंह, बसंत सिंह, ललित सिंह, राजेंद्र मेहता, शमशेर सिंह, होशियार सिंह, मोती सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत, जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह लुंठी सहित अन्य शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







