पिथौरागढ़ : रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग, नहीं तो चलेगा हस्ताक्षर अभियान
निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग मामला, जाग उठा पहाड़ कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त
पिथौरागढ़- चंडाक मोटर मार्ग में घंटाकरण के निकट 22 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग की भूगर्भीय रिपोर्ट पांच दिन बीतने के बाद भी सार्वजनिक नहीं किए जाने पर जाग उठा पहाड़ कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है।
जिसको लेकर जाग उठा पहाड़ ने निर्माण एजेंसी पर उदासीनता के आरोप लगाते हुए तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किये जाने पर नगर में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की बात कही है। साथ ही संगठन के संयोजक गोपू महर ने इस मामले को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखने की बात भी कही है। नगर के चंडाक जाने वाले मार्ग में घंटाकरण के निकट निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल में पिछले दिनों भूस्खलन हो गया था।
इसके बाद इस स्थल पर निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे थे। बीते दिनों देहरादून से पहुंचे उच्चाधिकारियों और प्रोजेक्ट मैनेजर ने स्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान जाग उठा पहाड़ के कार्यकर्ताओं ने संयोजक गोपू महर के नेतृत्व में अधिकारियों से मुलाकात कर पार्किंग के भविष्य को लेकर आशंका व्यक्त करते हुए भूगर्भीय रिपोर्ट सार्वजनिक किये जाने की मांग की थी। अधिकारियों ने संगठन को पांच घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध करा देने का भरोसा तो दिया पर पांच दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
जिसको लेकर जाग उठा पहाड़ के कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं किए जाने पर निर्माण एजेंसी पर उदासीनता के आरोप लगाते हुए तीन दिन के भीतर भूगर्भीय रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होने पर संगठन द्वारा नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाने और जनता की राय को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







