पिथौरागढ़ : दिनेश, कृष, मोसिन, हर्षित एवं अंशिका, यक्षिता, सृष्टि, पीहू का फाइनल में प्रवेश
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जारी

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन की बाउट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी एवं विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय रैफरी जोगेन्द्र सिंह सौन ने किया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक एवं बालिका वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग दिनेश नेगी, कृष, मोसिन राजा, हर्षित भण्डारी, सुजल कुमार, निशेष, अंश, अनुज एवं मोहित भण्डारी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बालिका वर्ग में अंशिका, यक्षिता, सृष्टि, पीहू, खुशी, प्रीति एवं मिष्ठी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कल रविवार को खेले जायेगें।
ऑफिशियल्स की भूमिका जोगेन्दर सिंह बोरा, नवीन टम्, प्रकाश शर्मा, दिनेश टम्, ललित कुंवर, बीएस रावत, पीके ऐरी, विनोद तिवारी, रिचा शर्मा, रेखा पाण्डे, दीपक विश्वकर्मा, निखिल महर, जर्नादन सिंह वल्दिया, प्रकाश जंग थापा, देवेन्द्र जीना, विनीता नेगी, सुनीता मेहता रावत, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुभाष चन्द्र जोशी, प्रेम टम्टा, अर्जुन सिंह, चंचल भण्डारी, राजेन्द्र जेठी, मान सिंह, राजेन्द्र भाटिया, पुष्कर सिंह ने निभायी।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, पूर्व अपर निदेशक खेल विभाग डॉ. धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट, विशेष कार्याधिकारी पं. नैन सिंह पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान मुनस्यारी रीना कौशल धर्मशक्तू, उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति काण्डपाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निर्मल किशोर भट्ट द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।