पिथौरागढ़ : भारत .नेपाल के मध्य बनने वाले मोटर पुल पर चर्चा
नेपाल के उद्योग, वाणिज्य मंत्री ने भारत के मंत्री पीयूष गोयल से की भेंटवार्ता
पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी के सांसद और उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने अपने भारत दौरे के दौरान अपने समकक्ष मंत्री पीयूष गोयल से एक भेंटवार्ता करते हुए मुख्य रूप से झूलाघाट में भारत- नेपाल सीमा पर बहने वाली काली नदी पर प्रस्तावित मोटर पुल निर्माण विषय पर चर्चा की।
काली नदी के मध्य बनने वाले इस मोटर पुल को लेकर भारत और नेपाल के मध्य बीते दिनों वार्ता होती आ रही है। बीते वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान इस पुल पर सहमति जताई थी। वहीं लोनिवि द्वारा पुल निर्माण के लिए नेपाल के जुलाघाट के ऊपर मौरा पहाड़ी और भारत में एसएसबी कैंप के ऊपर जहां सड़क बननी है क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।
इस पुल की लागत 457 करोड़ का अनुमान है। सर्वे कार्य, डीपीआर एवं मुवावजे हेतु 20 करोड रूपए लगने का अनुमान है। इधर नेपाल के उद्योग, वाणिज्य मंत्री दामोदर भंडारी की भारत के उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से पुल को लेकर हुई वार्ता के बाद नेपाल के बैतड़ी जिले सहित आसपास के जिलों की जनता में उम्मीद जगी है।