पिथौरागढ़ : जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न
कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

पिथौरागढ़ के गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनपदीय सोलहवां संस्कृत महोत्सव संपन्न हो गया। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
जनपद संयोजक वेद प्रकाश भट्ट एवं सह संयोजक ललिता प्रसाद उप्रेती ने बताया कि द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन को लेकर सम्पूर्ण राज्य में छः प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संस्कृत नाटक, समूह नृत्य, समूहगान, वाद-विवाद, आशुभाषण एवं श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं संयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या हंसा धामी द्वारा की गई।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंपस निदेशक प्रो. हेम चंद्र पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि एडीएम डॉ. शिव कुमार बरनवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. प्रमोद श्रोत्रिय, गोविन्द बल्लभ भट्ट, युवा साहित्यकार ललित शौर्य, सदानंद भट्ट एवं योगेश डिमरी उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश चंद्र काला, सुनीता पाण्डेय, किरण जोशी, शान्ति पन्त, नेहा पन्त, कुसुम पाण्डे, दीपिका कोठारी सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन रघुनाथ भट्ट द्वार किया गया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह महर परिसर के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया। टीम को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। टीम ने टीम संगीत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. पूजा पाण्डेय की अगुवाई में प्रतिभाग किया था। टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर परिसर के निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय, डीएसडब्ल्यू डॉ डीके उपाध्याय, और कुलानुशासक डॉ. कमलेश भाकुनी सहित स्टाफ ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।