पिथौरागढ़ : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज
विधायक महर व जिलाधिकारी गोस्वामी ने किया शुभारंभ
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में सात दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शनिवार से शुरू हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मयूख महर व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा किया गया।
इस दौरान विधायक महर ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सीमांत जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को कहा। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डा. जगदीश नेगी से सात दिवसीय खेल महाकुंभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर 14 की 60 मीटर दौड़ में मुनस्यारी की गुंजन दसोनी प्रथम मुनाकोट की मानसी ऐर द्वितीय तथा बेरीनाग की दिया मेहरा तृतीय रही। अंडर 17 की 100 मी में मुनाकोट की नेहा धामी प्रथम, कनालीछीना की स्नेहा द्वितीय तथा विण की दिक्षिका ज्याला तृतीय रही। अंडर 17 की 800 मी में डीडीहाट की प्रतिभा कन्याल प्रथम, गंगोलीहाट की कमला महरा द्वितीय तथा मुनाकोट की रानी तृतीय रही।
अंडर 20 की 3000 मीटर की दौड़ में विण की निशा जोशी प्रथम, बेरीनाग की बबीता द्वितीय तथा गंगोलीहाट की नेहा बिष्ट तृतीय रही। अंडर 17 लंबी कूद में मूनाकोट की संतुष्टि खड़ायत प्रथम, बेरीनाग की कुमकुम चंद तथा कनालीछीना की शालू ज्याला तृतीय रही। आज की प्रतियोगिता के संचालन में दीपक भट्ट, कुलदीप, हेमा पांडे, गंगा देवी, दीपा जोशी, मीना चंद, प्रभु जोशी, संतोष, हीरा चंद समित जनपद के सभी व्यायाम शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ. जगदीश नेगी ने बताया कि कल अंडर 14,17 व 20 बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुठी, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, जिला खेल समन्वयक प्रारम्भिक जितेन्द्र सिंह वल्दिया, दिनेश पाटनी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, हेमा पांडे, गंगा आर्या, कुलदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।संचालन भूपेंद्र चौहान द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।