पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी नाराज, समाज कल्याण अधिकारी को फटकार
समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान में विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा एवं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर लोगों को समस्याओं को सुना गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस दौरान तीन दिव्यांग लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने का मामला सामने आने पर पर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाते हुए वाहन की व्यवस्था करते हुए मुख्यालय पर प्रमाण पत्र बनने वंचित तीन दिव्यांगों को ले जाकर समस्त खर्च वहन करते हुए 03 दिन के भीतर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिला अधिकारी गंगोलीहाट को दिव्यांगों का प्रमाण पत्र नहीं बन पाने का कारण बताते हुए वस्तुस्थिति 03 दिन के भीतर जांच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर के दौरान 26 सम्बन्धित विभागों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गये, जिसके माध्यम से विभागों ने क्षेत्रवासियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। बहुउददेशीय शिविर में लगभग 81 शिकायतों एवं समस्याओं से अधिक प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सभी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने व समाधान की सूचना फरियादी को फोन के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी की शिकायत एवं समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से हो जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सुशासन पिथौरागढ के नाम से पोर्टल बनाया गया है जिसमें लगातार शिकायत एवं समस्याओं का रिव्यू करते हुए निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियो के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान/निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने जिला प्रोफेशन अधिकारी को कोविड काल के दौरान ऐसे कितने बच्चे हैं जिनके माता-पिता की मृत्यु हुयी उन सभी की सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि ऐसे बच्चों को स्पॉन्सर सीप योजना से लाभान्वित किया जा सके।
शिविर के दौरान जनपद में ततैया के हमले की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को ततैया हमले से बचाव एवं गुलदार के हमले के बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए । शिविर के आयोजन को लेकर स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाने की बात आम जनता से कही।
शिविर में राजस्व, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह, एनआरएलएम एवं रीप विभाग, उद्यान एवं कृषि विभाग, स्वास्थ्य सेवा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग, उद्योग विभाग, श्रम, पर्यटन, नगर निगम, उरेडा, निर्वाचन, आपदा, वन विभाग, आधार कैम्प उरेडा, निर्वाचन, आपदा, वन विभाग, आधार कैम्प एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय स्टॉल लगाए गए।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, पीडी आशीष पुनेठा, मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश बोरा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, उप जिलाधिकारी गोलीहाट यशवीर सिंह, राजेंद्र गिरी गोस्वामी तहसीलदार गंगोलीहाट के सहित जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।