पिथौरागढ़ : मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों को जिलाधिकारी ने बंधाया ढांढस
गणकोट पहुंचकर आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी
बीते दिनों जिला मुख्यालय के निकट गणकोट गांव में अतिवृष्टि से 72 वर्षीय देवकी देवी के घर में मलबा पसर गया और उसकी चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और मवेशी दब गए।
आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने गणकोट पहुंचकर मृतका के परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग, भवन, मंदिर आदि के शीघ्र क्षति का आंगणन करते हुई रिपोर्ट तैयार को कहा।
उन्होंने भू वैज्ञानिक को क्षेत्र की सर्वे रिर्पोट तैयार करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने व आपूर्ति सुचारू नहीं होने तक टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आपदा पीड़ितों को फूड्स किट व राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम खुशबू पांडे, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।