पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी ने संबंधितो को दिए आवश्यक निर्देश
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में नदियों के संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से उनके वर्तमान कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि नदियों में दूषित जल, कचरा और गंदगी प्रवाहित करने पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में तुरंत नोटिस जारी कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगर निगम और नगरपालिकाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत अब तक किए गए चालानों की कार्रवाई और एकत्रित धनराशि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही धारचूला क्षेत्र में आपदा से प्रभावित कूड़ा निस्तारण स्थल पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए और रामेश्वर घाट का सौंदर्यीकरण करने के लिए नगर निगम को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन और मनरेगा के तहत अमृत सरोवरों के पुनर्निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। इसके अलावा नगर निकाय, पंचायत, उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को नियमित सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों को एसटीपी टैंक और वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यो में तेजी लाने को कहा गया। वृक्षारोपण के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का मासिक डाटा प्रस्तुत करने को सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में एसडीओ वन विभाग आशीर्वाद कटियार, एसडीएम सदर यशवीर सिंह, ईओ नगर निगम राजदेव जायसी, डीपीओ नमामि गंगे ज्योत्सना जोशी सहित आईटीबीपी, एसएसबी के अलावा उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।