पिथौरागढ़ : निराश्रित महिला कर्मशाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश, दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पिथौरागढ़ के खड़कोट स्थित निराश्रित महिला कर्मशाला का निरीक्षण कर मानसिक तनाव से अस्वस्थ महिलाओं का हाल चाल जाना और फलों का वितरण किया।
इस दौरान कर्मशाला के प्रभारी अधीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में कर्मशाला में सात महिलाएं रहती है तो विभिन्न मानसिक तनाव से अस्वस्थ है और अपनी ही धुन में कुछ न कुछ गतिविधियां करती हैं। डीएम ने प्रभारी को महिलाओं के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जांच कराने और उन्हें हस्तशिल्प, सिलाइ, बुनाई आदि कार्यो के लिए प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही महिलाओं के स्वजनों से भी नियमित सम्पर्क करते हुए चर्चा करने को कहा। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने के लिए कर्मशाला में तैनात कर्मचारियों को प्रति कर्मचारी 11 सौ रुपए देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी निर्मल बसेड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक निकट उल्का मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और उत्तराखंड आंदोलन शहीदों को दीप जलाकर कर नमन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।