पिथौरागढ़ : जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा, पक्षपात के आरोप
निविदा आमंत्रण पर भी उठाये सवाल

पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी, सरमोली जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने राज्य वित्त और 15 वें वित्त से मिली धनराशि के आवंटन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कार्यकाल समाप्त होने से 19 दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजे गये अपने इस्तीफे में जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा है कि राज्य वित्त और 15 वें वित्त के बजट आवंटन में उनके क्षेत्र के साथ गंभीर पक्षपात किया गया है। कहा है कि जिला पंचायत में बिना बैठक के ही बनी निर्माण सहित विभिन्न समितियों के सदस्य भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि संम्पूर्ण बजट पर समितियों और बोर्ड का अधिकार होता है।
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही समिति के सदस्यों के नाम सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि नियमों को ताक पर रखकर जिले के आठ विकास खंडों में से सात विकास खंडों को दरकिनार कर सिर्फ एक विकासखंड, पिथौरागढ़ में ही सर्वाधिक बजट लगाया है। उन्होंने बीती छह नवंबर को प्राविधिक, वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति की प्रत्याशा में 159.72 करोड़ की निविदा लगा दी गई हैं। उन्होंने पक्षपात के विरोध में सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने की बात भी इस्तीफे में कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।