पिथौरागढ़ : जिलाध्यक्ष की कमान नरेंद्र के नाम
एक कार्यक्रम में हुआ भव्य स्वागत
आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ग्वाल का एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताटओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ग्वाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने व पार्टी से नए सदस्यों को जोड़कर मजबूती प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर नवनियुक्तक जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर, कैप्टन महादेव भट्ट, छबिलाल वर्मा, डा. लोकेश जोशी, कैलाश कठायत, अतुल माथुर, पंकज सैनी, प्रदीप सीपाल, सुनील, भावेश, रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।