पिथौरागढ़ : दिविज के अंडर 23 टीम में चयन पर खुशी
तमाम लोगों ने दी शुभकामनाएं
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तिलढुगरी निवासी दिविज दिगारी का चयन वर्ष 2024.25 हेतु उत्तराखंड से कर्नल सी के नायडू अंडर .23 क्रिकेट ट्रॉफी हेतु चयन होने पर क्रिकेट प्रमियों सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है। दिविज दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज एवं स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता प्रकाश सिंह दिगारी जो ए क्लास कॉन्टेक्टर हैं एवं माता किरन दिगारी दिया है। दिविज पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत है।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि दिविज अंडर 16 विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी दिल्ली से खेल चुके हैं। बीत वर्ष भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। बताया कि दिविज अपना पहला मैच 27 से 30 अक्टूबर को चंडीगढ़ के खिलाफ उत्तराखंड मे खेलेंगे। दूसरा मैच 08 से 11 नवम्बर को तमिलनाडु के खिलाफ तमिलनाडु में, तीसरा मैच 15 से 18 नवम्बर तक महारास्ट्र के साथ उत्तराखंड मे, चौथा मैच 05 से 08 जनवरी तक कर्नाटक से कर्नाटक में, पांचवा मैच 02 से 05 फ़रवरी तक त्रिपुरा के साथ त्रिपुरा खेलेंगे।
उनके चयन पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर दिनेश जोशी अध्यक्ष पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, भूपाल सिंह चुफाल, उमेश चन्द्र जोशी सचिव, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र भट्ट, दिनेश चन्द्र जोशी, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, प्रकाश डिगारी, आयुष जोशी, राजिंदर गुरो, वेदांश पंत, रमेश कसनियाल, लक्मण महर, मनोज कुमार सहित अन्य ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।