पिथौरागढ़ : बीआरओ और कार्यदायी कंपनी के परियोजना प्रबंधक को डीएम की फटकार
राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण, कार्य की धीमी गति और गुणवत्त्ता को लेकर डीएम नाराज
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में जौलजीबी से तवाघाट के बीच सुधारीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य की धीमी गति और खराब गुणवत्त्ता पर गहरी नाराजगी जताते हुए बीआरओ के अधिकारियों और कार्यदायी निर्माण कंपनी को फटकार लगाई है। उन्होंने सड़क क्षतिग्रस्त होने पर दुर्घटना होने की स्थिति में संबंधित कार्यदायी संस्था के विरु द्ध रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने उप जिलाधिकारी धारचूला कक्ष में सीमांत के राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर एनएच को लेकर नाराजगी जताई। कार्यदायी हिलवेज कंपनी को तत्काल पेचवर्क, चौड़ीकरण के अलावा अनुबंध के तहत अन्य कार्यों में तेज गति से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान बीआरओ को स्थानीय लोगों को मुआवजा प्रतिकर आपस में समन्वय बनाते हुए शीघ्र निस्तारण करने को कहा ताकि पात्र व्यक्ति समय पर प्रतिकर की धनराशि मिल सके। बैठक में एसडीएम धारचूला मंजीत सिंह्र, बीआरओ के कर्नल प्रशांत, हिलवेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील सिंह, तहसीलदार पिंकी आर्य सहित लोनिवि, एनएचपीसी के अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।