पिथौरागढ़ : सीमांत के डा. भट्ट को पेरिस ओलम्पिक में समीक्षक की जिम्मेदारी
भारतीय बाक्सिंग टीम के समीक्षक नियुक्त
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के डॉ. धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट को भारतीय बाक्सिंग टीम के साथ समीक्षक के रूप तैनात किए जाने से यहां सीमांत में खुशी की लहर है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम के मुक्केबाज ओलम्पिक में प्रतिभाग करेंगे। भारतीय मुक्केबाज टीम डा. भट्ट की अगुवाई में रवाना हो गई।
गौरतलब है कि डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, एशियन मेडलिस्ट, सैफ गेम्स मेडलिस्ट मुक्केबाज होने के साथ ही 07 वर्ष तक भारतीय बाक्सिंग टीम के टीम प्रशिक्षक रहे हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों में पांच को भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड और एक को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है। खेल मनोविज्ञान में पीएचडी धारक डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट को वर्ष 1992 का बेस्ट कोच ऑफ इण्डिया के खिताब से भी नवाजा गया है। वर्ष 1991 से राष्ट्रीय रैफरी और वर्ष 2008 से अन्तर्राष्ट्रीय रैफरी/जज होने के साथ ही वर्ष 2018 से बाक्सिंग में अन्तर्राष्ट्रीय टेक्निकल आफिशियल का कार्य कर रहे हैं।
बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने डॉ. भट्ट को फेडरेशन के डिसीप्लीन और डिस्प्यूट कमेटी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट ने 02 एशियाई खेल, 01 कॉमन वेल्थ गेम्स, 04 विश्व चौम्पियनशिप, 04 एशियन चौम्पियनशिप, 04 सैफ गेम्स और 10 राष्ट्रीय खेलों में खिलाडी, प्रशिक्षक, रैफरी/जज, तकनीकि अधिकारी, ऑबजर्वर के रूप में प्रतिभाग किया है। डॉ. धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट खेल विभाग उत्तराखण्ड में अपर निदेशक के पद की भी जिम्मेदारी निभाने के बाद बीते दिसम्बर 2023 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
डॉ. भट्ट मूल रूप से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम नगरोड़ा (बुगॉछीना) के निवासी हैं। इनके छोटे भाई भाष्कर भट्ट भारतीय महिला बाक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहे हैं। उन्होंने मेरी कौम, सरिता देवी, निखत जरीन जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है और भारतीय खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं। दोनों भाइयों को कै. हरी सिंह थापा ने बाक्सिंग में प्रशिक्षण दिया था।
डॉ. भट्ट को पेरिस ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाली भारतीय बाक्सिंग टीम का समीक्षक नियुक्त किये जाने पर खेल विभाग के अधिकारियों, उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग संघ, जिला ओलम्पिक संघ, कै. हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एसोशियेशन सहित जनपद के जनप्रतिनिधियों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने खशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।