पिथौरागढ़ : वाहन चलाना पड़ा भारी, अभिभावकों का 25-25 हजार के चालान
वाहन किये सीज, पुलिस का अभियान जारी

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नाबालिगों को वाहन चलाते पाए जाने पर अभिभावकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस ने नाबालिगों को वाहन नहीं दिए जाने की अपील लोगों से की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज कोतवाली पिथौरागढ़ वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट व पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। जिसपर पुलिस टीम ने दोनों नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25-25 रुपये के चालान की कार्रवाई की।
साथ ही नाबालिगों के अभिभावकों को बुलाकर उनकी एवं बच्चों की काउन्सलिंग की गई। काउन्सलिंग के उपरांत नाबालिगों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया एवं उनके वाहनों को सीज किया गया। पिथौरागढ़ पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न देने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।