पिथौरागढ़ : शराब पीकर महिला के घर के गेट से गाली गलौच
सरेआम उत्पात मचा रहे दो व्यक्तियों को कराई हवालात की सैर

अवैध शराब तस्करों व शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के विरूद्ध एसपी रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
जिसके तहत सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डेय, कांस्टेबल सोनू कार्की, विरेन्द्र यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर एचोली में आरोपी महेन्द्र सिंह निवासी सिंगदा को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम कापड़ीगांव में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के साथ गाली गलौच कर उत्पात मचाया हुआ है । सूचना पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची तथा व्यक्ति खड़क सिंह निवासी कापड़ीगांव को समझाने का प्रयास किया, परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया । पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम डीडीहाट के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
डायल 112 के माध्यम से एक महिला ने कोतवाली डीडीहाट में सूचना मिली कि दुष्यन्त कुमार निवासी कुणियां द्वारा शराब पीकर उसके घर पर गाली गलौच कर रहा है । थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 37 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।