PithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वीर शहीदों के परिजनों की आंखें भर आई

विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जनपदभर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस

पिथौरागढ़ जनपदभर में कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया गया। यहां जिला मुख्यालय के उल्का देवी मंदिर परिसर में स्थित शहीद स्मारक परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिले के कारगिल शहीद जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह एवं कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल सहित कई अधिकारियों, पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों द्वारा भी शहीदों को श्रद्धांजलि अािर्पत की गई।

 

पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियांे व अधिकारियों द्वारा वीर नारियों लीला देवी पत्नी शहीद जोहार सिंह, तनुजा देवी पत्नी शहीद किशन सिंह भंडारी, शांति सामंत पत्नी शहीद गिरीश सिंह सामन्त एवं कूना देवी माता शहीद कुण्डल सिंह बेलाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं व परिजनों के आंखे भर आई। शौर्य दिवस के अवसर पर खेल एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा समूह गान भी प्रस्तुत किया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट निकाली गई।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने कारगिल युद्ध के विजय संघर्ष के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कारगिल युद्ध को लड़कर विजय हासिल की । शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि जिला प्रशासन वीर शहीदों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहा है और रहेगा।

 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, अपर जिला अधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर कर्नल करम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल एसपीएस गुलेरिया, शमशेर सिंह महर, दीपा देवी, पूर्व सैनिकों सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

 

शौर्य दिवस के अवसर पर महाराजा के पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 119 इन्फेंट्री के ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान, कमान अधिकारी 80 बटालियन लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, 2/11 गोरखा रेजिमेंट के सूबेदार मेजर शांता कुमार राय और एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एनसीसी कैडेटस द्वारा देश भक्ति गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी। इसके बाद गोरखा रेजिमेंट के पीटी ग्राउंड में जवानों ने शानदार बैंड का प्रदर्शन किया। इस मौके पर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति दान सिंह वल्दिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, जिला मिडिया प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री रोहित ओझा, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरीश रावत, नगर अध्यक्ष दिनेश कापड़ी सहित कई पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

 

एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित समारोह में देश के लिए अपना बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद कर प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दया सागर स्कूल में शौर्य दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर लक्ष्मण सिंह महर परिसर में शौर्य दीवार और शहीद स्मारक श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते