
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार व सीओ परजेल अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी द्वारा चैकिंग के दौरान 02 वाहन चालकों अजय कार्की एवं सौरभ कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय व टीम द्वारा खर्कदौली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान सुरेश राम और रमेश राम को गाँव की ही एक महिला से लड़ाई.झगड़ा व गाली गलौच कर शांति भंग करने पर धारा 126/135/170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया।
अपर उप निरीक्षक भुवन सिंह हाइवे पेट्रोल यूनिट प्रथम व टीम द्वारा डॉयल 112 पर प्राप्त लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संजय कुमार मुकेश कुमार एवं गिरीश कुमार को शराब के नशे में हो हल्ला कर अपने पड़ोसियों से लड़ाई.झगड़ा व मारपीट पर उतारु होकर शांति व्यवस्था भंग करने पर तीनों को धारा. 126/135/170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व टीम द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी दीपक कुमार कोहली को एक संस्था के कर्मचारियों के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया। जनपद पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 57 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।