पिथौरागढ़ : सार्वजनिक अवकाश पर भी बच्चों ने विद्यालय में सींखी लेखन की बारीकियां
20 से अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग

सार्वजनिक अवकाश के दिन भी स्कूल खोलकर बच्चों में सृजनशीलता के विकास के उद्देश्य से एक दिवसीय दीवार पत्रिका लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने लेखन की बारीकियां सीखी।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारी पाभै में दीवार पत्रिका लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 20 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र जोशी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बच्चों को दीवार पत्रिका की महत्व के बारे में बताया गया। सहायक अध्यापक बलवंत सिंह भंडारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को दीवार पत्रिका लेखन की कार्यशाला आयोजित किए जाने को एक शानदार पहल बताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति के रुप में इसके सकारात्मक परिणाम अपेक्षित रहेंगे अथवा साफ-साफ दिखाई देंगे। कहा कि विद्यार्थी अभिव्यक्ति के बिना अधूरा होता है बिना अभिव्यक्ति के उसका सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।
प्रधानाध्यापक जोशी ने बताया कि बच्चों के भीतर रचनात्मक व लेखन कौशल का विकास करने के लिए समय-समय पर विद्यालय में दीवार पत्रिका निकाली जायेगी। विद्यालय के सहायक अध्यापक नरेश पुनेठा द्वारा दीवार पत्रिका के निर्माण संबंधी सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखी गई। इस दौरान बच्चों से कहानी लेखन व कविता निर्माण का अभ्यास कराया गया।
साथ ही स्थानीय पर्व सातों आठों पर ग्रीटिंग कार्ड तैयार करवाए गए। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। लेखन कार्यशाला में हर्षिता, कार्तिक, रोहन, करन, दक्ष, आर्यन, लोकेश, सिमर, कान्हा, तनुजा, तनीषा, हर्ष, दीपक, पूर्वी, नक्ष, सुमित, तन्मय, युवराज आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। अभिभावकों ने सरकारी विद्यालय की इस रचनात्मक कार्यशाला सराहना करते हुए भविष्य इस तरह के आयोजनें की बात कही।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।