पिथौरागढ़ : पूर्व सैनिकों ने जताया आभार
ओम पर्वत के दर्शन करेंगे पूर्व सैनिक, छह पूर्व सैनिकों का दल आज होगा रवाना

पिथौरागढ़ सेना मुख्यालय के सहयोग से जिले के पूर्व सैनिक आदि कैलास और आेम पर्वत के दर्शन करेंगे। छह पूर्व सैनिकों का दल आज बुधवार को आदि कैलास को रवाना होगा। जिसको लेकर पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सेना पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस क्रम में बीते दिनों पूर्व सैनिकों की स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर एपीएस चौहान से वार्ता की थी। पूर्व सैनिक संगठन ने सेना के सहयोग से पूर्व सैनिकों के आदि कैलास और ओम पर्वत दर्शन के सहयोग का आग्रह किया था। पूर्व सैनिकों के आग्रह पर स्टेशन कमांडर ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। कहा कि इस यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए देश भर के पूर्व सैनिकों को प्रेरित किया जाएगा ताकि सीमांत जनपद में पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ें ।
यात्रा को लेकर पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह बना हुआ है। बताया कि इस बार चार चरणों में यात्रा होगी जिसमें 24 पूर्व सैनिक और उनके परिजन आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे। पूर्व सैनिक संगठन ने सेना के विशेष सहयोग के लिए स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एपीएस चौहान, डिप्टी कमांडर कर्नल डीएस चौहान व लेफ्टिनेंट कर्नल दीपशिखा सहित सेना मुख्यालय का आभार व्यक्त किया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।