पिथौरागढ़ : बालभिक्षावृत्ति और बाल विवाह कराने वालों पर करें एफआईआर दर्ज : जिलाधिकारी
जिला स्तरीय अम्ब्रेला टास्क फोर्स की बैठक
जिले में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति और बाल विवाह कराने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जिलाधिकारी रीना जोशी ने संबंधितों को जिला स्तरीय अम्ब्रेला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान दिए। इस दौरान बाल कल्याण समिति में लंबित मामलों और समक्ष आने वाली चुनौतियों की समीक्षा की गई।
जिले में संचालित बाल गृह, नशा मुक्ति, बाल संरक्षण, बाल हित, बाल अधिकार, स्ट्रीट चिल्ड्रन, बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ अभियान, चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यों पर विचार विमर्श करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए संयुक्त टीम बनाकर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति कराने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाये। साथ ही शिक्षा विभाग को स्कूलों से ड्राप आउट बच्चों की सही सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बालिकाओं में कौशल विकास, आत्मरक्षा की कला विकसित करने, बालिकाओं की खेल गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाली बालिकाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये। उन्होंने संरक्षण केंद्र में रखी गई बालिकाओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए अधीक्षिका को निर्देशित किया। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी डा.निर्मल बसेड़ा ने जिलाधिकारी को बताया कि अप्रैल से जून माह तक अंब्रैला टास्क फोर्स में 47 मामले आये थे, जिनमें से 42 मामलों का निस्तारण कर लिया गया है। अनिस्तारित मामलों में चार मामले पोस्को अधिनियम के और एक मामला बाल श्रम का है।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरक राम कोहली, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, कार्ड बालिका केंद्र की अधीक्षिका हेमा कापड़ी, चाइल्ड हेल्पलाइन के लक्ष्मण सिंह और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।