पिथौरागढ़ : लड़ाई- झगड़ा व उत्पाद मचाने वाले पांच गिरफ्तार
शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चालाने पर गिरफ्तारी

जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखें जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए उत्पाद मचाने व शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय टैक्सी स्टैंड के निकट दो व्यक्तियों रमेश सिंह बोरा व दिनेश बोरा के आपस में लड़ाई – झगड़ा करने की सूचना पर उप निरीक्षक कमलेश जोशी की अगुवाई में पहुंची टीम द्वारा दोनों को 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
इधर छाना पांडे गांव में एक व्यक्ति भुवन राम द्वारा लडाई-झगडा और गाली-गलौच करने की डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित डंगवाल, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बोरा, होम गार्ड गोविंद सिंह व सुनील कुमार शामिल थे।
थाना प्राभारी कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति गणेश सिंह को वाहन चैकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप सिंह को लडाई-झगडा कर उत्पात मचाने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। अतिरिक्त कार्रवाई जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 154 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।