पिथौरागढ़ : बीती रात हुई पुलिस की कार्रवाई में पांच गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 109 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस दिनरात सजग एवं सतर्क रहकर हुडदंगियों, नशेड़ियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी व छींटाकसी करने वाले अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी करने के साथ ही चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जिसके तहत सी0ओ0 पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित जोशी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न तिराहों एवं व्यस्ततम सड़क मार्गों पर देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों प्रशान्त, ब्रिजेश, मदन, पंकज व कवीन्द्र को गिरफ्तार कर सभी के वाहनों को सीज किया गया।
इसके जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कई वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 81 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई और सार्वजनिक स्थान में हुड़दंग करने व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल 28 लोगों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की गई । पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक जावेद हसन, उप निरीक्षक बसन्त पन्त सहित अन्य कर्मी शामिल थे। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।