पिथौरागढ़ : पत्नी व भाई के साथ गांव लौट रहे पूर्व सैनिक ने तोड़ा दम
शव से लिपटकर रोती बिलखती रही पत्नी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पत्नी व भाई के साथ अपने पैतृक गांव से लौट रहे एक भारतीय पूर्व सैनिक ने झूलाघाट में अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल पार करते ही दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई परमानंद ने बताया कि हरिदत्त, उम्र 38 वर्ष, निवासी जोशी गांव बलुवाकोट भारतीय सेना की जीआर रेजीमेंट में तैनात थे।
एक वर्ष पूर्व ही वह सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह पत्नी व भाई के साथ पहली बार नेपाल में अपने मूल गांव रिखाली गये हुए थे। बीते दिवस सभी लोग वापस भारत लौट रहे थे और उन्हें झूलाघाट से बलुवाकोट जाना था। बीते दिवस जब परिवार सदस्यों ने भारत और नेपाल के बीच बने अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल को पार किया तो पुल पार करते ही अचानक हरिदत्त गिर पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया।
हरिदत्त के निधन से पत्नी इंद्रा देवी और भाई परमानंद सकते में आ गये। पत्नी हरिदत्त के शव के लिपटकर काफी देर रोती बिलखती रही। मृतक के भाई परमानंद ने बताया कि उनके भाई पूरी तरह स्वस्थ थे, हृदय गति रूकने से उनके निधन हेाने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के कक्षा छह और पांच में पढ़ने वाले दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हरिदत्त के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।