पिथौरागढ़ : चार युवक गिरफ्तार, 45 बोतल शराब व बीयर की नष्ट
पुलिस का अभियान जारी,

जिले में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ एसपी रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है,
जिसके तहत सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो लोगों जीवन सिंह पवार निवासी बजेठा, बांसबगड़ द्वारा शराब पीकर लोगों को गाली गलौच व विरेन्द्र कुमार उर्फ बबलू निवासी नाचनी द्वारा गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 126,135,170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
बेरीनाग के तमोल ग्वीर में शराब पीकर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ गाली- गलौच, मारपीट करने वाले आरोपी गिरीश प्रसाद को हाईवे प्रेट्रोल यूनिट बेरीनाग के अपर उप निरीक्षक रविन्द्र पांगती व टीम द्वार धारा 126,135,170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। हाईवे प्रेट्रोल यूनिट पिथौरागढ़ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने जिला चिकित्सालय में शराब पीकर उत्पात मचाया हुआ है तथा इमरजेन्सी रूम में स्टाफ से अभद्रता की जा रही है । पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर व्यक्ति मुकेश बल्दिया को 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।
जिलेभर में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 77 वाहन चालकों का चालान किया गया तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल 12 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनिम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई ।
इधर थाना थल पुलिस द्वारा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में जब्त कुल 33 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग, डीडीहाट के समक्ष कमेटी की मौजूदगी में नियमानुसार नष्ट किया गया । पुलिस ने बताया कि बरामद शराब से सम्बन्धित मुकदमों के निस्तारण के उपरांत न्यायालय से जारी आदेशों के क्रम में शराब को नष्ट किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।