पिथौरागढ़ : गौरव, मोनिका व मनीष सहित अन्य अव्वल
कबड्डी में बांस की टीम ने मारी बाजी

पिथौरागढ़ के केएनयू राइंका खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की दूसरे दिन अंडर 17 आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आज के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
खेल महाकुंभ के द्वितीय दिवस में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रिंस ज्याला प्रथम अनूप कोहली द्वितीय तथा मयंक कुमार तृतीय रहे, वहीं बालिका वर्ग में दिक्षिका ज्याला प्रथम, शालू खनका द्वितीय तथा निकिता गिरी तृतीय रही। 3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में गौरव कुमार प्रथम, वरुण शाही द्वितीय तथा कृष्ण कुमार तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में मोनिका जोशी प्रथम, कंचन जोशी द्वितीय तथा भावना बिष्ट तृतीय रही। ऊंची कूद में बालक वर्ग में मनीष साहनी प्रथम, रोबिन सिंह द्वितीय तथा ऋषि चंद्र तृतीय रहे।
800 मीटर बालक वर्ग में आशीष उप्रेती प्रथम, आशीष नाथ द्वितीय तथा हिमांशु जोशी तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कंचना जोशी प्रथम, भूमिका बसेरा द्वितीय और संजना चंद तृतीय रही। 200 मीटर बालक वर्ग में सूरज चंद प्रथम, प्रिंस ज्याला द्वितीय तथा मयंक कुमार तृतीय रहे बालिका वर्ग में दिव्या प्रथम, उमा विश्वकर्मा द्वितीय और विद्या तृतीय रही।
बालिका वर्ग में रक्षित जोशी प्रथम, चंद्रकला द्वितीय तथा हेमा उपरारी तृतीय रही। बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत दौला प्रथम तथा नैनी द्वितीय रही। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बांस प्रथम तथा वास्ते द्वितीय रहे।
आज की प्रतियोगिता में दिनेश कुमार, फकीर सर, देवेंद्र बिष्ट, जमुना रस्तोगी, चंद्रशेखर पुनेठा, धर्मेंद्र टोलिया, मनोज ठाकुर, सुरेश पांडे, गीता भंडारी ,दीपक उप्रेती, कमल कुमार, दीपेंद्र बोरा, भुवन उप्रेती, तारा खोलिया, अजय कोली, भरत बिष्ट, धर्मेंद्र बोरा, भूपेंद्र चौहान, दिनेश पाटनी, मुकेश उपाध्याय, संजय गुप्ता आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।