पिथौरागढ़ : मानस कॉलेज के प्रशासनिक भवन का भव्य लोकार्पण
विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों को आयोजन

राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मानस ग्राम थरकोट में आज मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यशन्स के अन्तर्गत संचालित मानस कॉलेज के नव निर्मित परिसर के प्रशासनिक भवन का भव्य लोकार्पण अतिथियों सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हो गया।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर एवं अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि विधायक विशन सिंह चुफाल, पूर्व कुलपति प्रो. एनएस भण्डारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक (सेनि) डा. डीके पाण्डेय, कुलसचिव डा. डीएस बिष्ठ सहित कई लोग इस पल के गवाह बनें।
मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पन्त ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि मानस कॉलेज ने सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में यह कॉलेज खोल कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। कॉलेज के निर्देशक देवाशीष पन्त ने कहा कि जनपद के सभी लोगों के सहयोग से यह संकल्पना सफल हो पाई है। उन्होंने कॉलेज की सदृष्टि एवं सकल्पना प्रस्तुत की।
इससे पूर्व मानस एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होने की बात कही। वरिष्ठ वैज्ञानिक (सेनि.) डा. डीके पाण्डेय ने मानस कॉलेज का यूनिवर्सिटी बनने का सपना जरूर साकार होने की बात कही।
इस मौके पर एसएसजे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एनएस भण्डारी, कुलसचिव डा. डीएस बिष्ट ने कॉलेज के सफलतम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मानस एकेडमी की छात्रा जैसमीन बोरा को उत्तराखण्ड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित नाटक प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ममूख महर ने मानस ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन को मानस कॉलेज के नवनिर्मित परिसर के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर छात्रों में हुनर व तकनीक आएगी तो वह अपने भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने पहली बार सीमान्त जनपद में इस प्रकार का सकारात्मक प्रयास की सराहना की। संचालन योगेश भट्ट द्वारा किया गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।