पिथौरागढ़ : तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन पर खुशी
चयनित खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थल की 09 छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, तीन रजत और 08 कांस्य पदक जीतै। जिसको लेकर विद्यालय सहित क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।
प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग की चक्का फेंक स्पर्धा में कंचना ने स्वर्ण, अंडर 19 वर्ग की भाला फेंक स्पर्धा में ज्योति ने स्वर्ण और इस वर्ग की त्रिकूद स्पर्धा में कुमकुम ने स्वर्ण पदक जीता। शानदार खेल प्रदर्शन को देखते हुए तीनों छात्राओं का आगामी छह से आठ नवंबर को रुद्रपुर में होने वाली वाले राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं।
आज कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में तीनों छात्राओं को व्यायाम शिक्षिका लता मेहता द्वारा ट्रेक शूट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बिमला मर्तोलिया, सीता बोनाल, दीपा जोशी, हेमलता जोशी, गीता पंत, मानवती आर्या और महेश चंद्र जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।