पिथौरागढ़ : दुकान में लोगों को पिला रहा था शराब, पुलिस देख हुई हालत खराब
शांति भंग करने वाले 76 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही, अवैध खनन पर वाहन सीज

अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघरन करने वालों के खिलाफ एसपी रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 76 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल. 30,050 रुपए का समायोजन शुल्क जमा किया गया, जिसमें थाना प्रभारी झूलाघाट उप निरीक्षक आरती द्वारा चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार चालक अजय दयाल को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
कोतवाली पिथौरागढ़ अपर उप निरीक्षक भुवन राम आर्य एवं कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह व गौरव सिंह द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिए छापेमारी के दौरान टनकपुर तिराहे से आगे टनकपुर रोड क्षेत्र में स्थित एक दुकान से आरोपी कृष्णानन्द निवासी. खनफर को दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब बेचने व पिलाने पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा. 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई के तहत प्रभारी कोतवाली डीडीहाट उप निरीक्षक सुरेश कम्बोज व टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक पिकअ को चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक हरीश सिंह खड़ायत द्वारा बिना रमन्ना व वैध कागजात के लगभग 02 कुंटल अवैध पत्थर परिवहन किया जा रहा था, जिस पर वाहन को धारा. 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया तथा चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।