पिथौरागढ़ : हिमांशु का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयन
क्षेत्र में खुशी की लहर, दी शुभकामनाएं
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
सीमात जनपद पिथौरागढ़ के ब्लॉक कनालीछीना ग्राम डूंगरी निवासी हिमांशु बिष्ट का चयन उत्तराखंड से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयन होने पर यहां सीमांत के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। हिमांशु दायें हाथ के लेग स्पिनर हैं एवं मध्यम आर्डर मे बल्लेबाजी भी करते हैं।
उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता उमेद सिंह व अपनी माता को दिया है। हिमांशु पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत हैं। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि हिमांशु का चयन इस वर्ष उत्तराखंड की रणजी टीम में एवं इसी वर्ष उत्तराखंड लीग (यूपीएल) में भी उधमसिंह नगर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन के आधार पर उनका उत्तराखंड रणजी टीम में चयन हुआ है। सचिव जोशी ने बताया कि हिमांशु सैयद मुश्ताक ट्रॉफी का पहला मैच आगामी 23 नवम्बर को कर्नाटक से दूसरा मैच 25 नवम्बर को बड़ोदा से तीसरा मैच 27 नवम्बर को सिक्कम से चौथा मैच 29 नवम्बर को सौराष्ट से पांचवा मैच 01 दिसम्बर को त्रिपुरा से, छठा मैच 03 दिसम्बर को गुजरात से एवं सातवां मैच 05 दिसम्बर को तमिलनाडु से खेलेंगे।
उनके चयन पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर दिनेश जोशी अध्यक्ष पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, भूपाल सिंह चुफाल, उमेश चन्द्र जोशी सचिव, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र भट्ट, दिनेश चन्द्र जोशी, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, प्रकाश डिगारी, आयुष जोशी, राजिंदर गुरो, वेदांश पंत, रमेश कशनियाल, लक्ष्मण महर, मनोज कुमार ने सहित तमाम खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।