पिथौरागढ़ : छात्रावास की बालिकाओं ने झटके 04 पदक
68 वीं स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप

बीते 09 से 15 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित 68 वीं स्कूल नेशनल गेम्स बाक्सिंग चैम्पियनशिप (अण्डर.17 बालक.बालिका वर्ग) में आवासीय बाक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास की 06 बालिका बाक्सरों एवं स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर की नेहा वल्दिया ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।
नेशनल गेम्स में छात्रावास की 03 बालिकाओं दीपिका कनवाल ने 42.44 किग्रा0 भार वर्ग में, बबीता फर्सवाण ने 54.57 किग्रा0 भार वर्ग में औ रिया जोशी ने 63.66 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक तथा खेलों इण्डिया सेन्टर की नेहा वल्दिया ने 46.48 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में छात्रावास की 06 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
आवासीय बाक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास की प्रशिक्षु खिलाड़ी कोच कै. देवी चन्द एवं सुनीता मेहता में बाक्सिंग खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर की नेहा वल्दिया बाक्सिंग कोच निखिल महर से प्रशिक्षण प्राप्त करती है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, कै. हरि सिंह थापा जिला बाक्सिंग एसोशियेशन सहित जनपद के जनप्रतिनिधियों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने शुभकामनाऐं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।