पिथौरागढ़ : शिविर में जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़
विधिक जानकारी सहित विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
आम जनता को विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान करने के उदेश्य से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के मिशन इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक बहुउद्ेश्यीय विधिक जागरूकता व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंजू देवी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, निशुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने की प्रकिया, किशोर न्याय अधिनियम को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि न्याय को और अधिक सरल व सुगम बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसका उदेश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय के लिए समान अवसर उपलब्ध कराते हुए सबके लिए समान न्याय की व्यवस्था करना है।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन, बोना पेंशन, स्थायी निवास, आय प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, महिला बकरीपालन योजना, बायलर फार्म योजना, फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्रों अनुदान के सम्बन्ध में, किसान पेशन, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, नन्दा गौरा योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व अटल पेंशन योजना सहित अन्य कई योजनाओं की ानकारी संबंधित विभागों द्वारा प्रदान की गई।
शिविर में स्टाल के माध्यम से सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 256 लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य जाचं करते हुए 02 व्यक्तियों को आंखों के चश्में व अन्य को दवा वितरित की गई। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लिए प्राप्त आवेदन पत्र पर कार्यवाही की गयी। राजस्व विभाग द्वारा 06 जाति प्रमाणपत्रों की कार्रवाई की गयी। पशुपालन विभाग द्वारा 20 पशुओं की दवाईयां वितर्रित की गयी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरक राम कोहली, जिला कार्यकम अधिकारी निर्मल बसेडा, अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. मदन बोनाल, समाज कल्थाण अधिकारी दलीप कुमार, प्रधानाचार्य मिशन इण्टर कालेज जीवन चन्द्र जोशी, वरिष्ठ शिक्षक जगत सिंह खाती सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, विद्यालय स्टाफ, न्यायालय कर्मी, पीएलवी सहित अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रदीप पाठक द्वारा किया गया।