पिथौरागढ़ : पत्नी से मारपीट के मामले में पति गिरफ्तार, दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस का अभियान लगातार जारी

जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में की गई कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कमबोज के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रियंका मौनी व पुलिस टीम ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में विवेक सिंह, निवासी नाघर को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह पांगती व पुलिस टीम द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले वाले आरोपी खडक सिंह धामी, निवासी चौकोडी को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 102 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।