CrimePithoragarhUttarakhand News
पिथौरागढ़ : पत्नी को भरण- पोषण राशि नहीं देने पर पति गिरफ्तार
न्यायालय के आदेश पर हुई गिरफ्तार

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने भरण-पोषण की राशि न देने पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्र सिंह चौहान, निवासी केदार कॉलोनी को कोर्ट द्वारा अपनी पत्नी को भरण-पोषण के तौर पर ₹3, 72,000 (तीन लाख बहत्तर हजार रुपये) की राशि देने का आदेश दिया गया था।
आरोपी द्वारा आदेश का पालन न करने और निर्धारित राशि का भुगतान न करने पर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक मनोज जलाल एवं अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र राम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।