पिथौरागढ़ : दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार, गिरफ्तार
ड्रिंक एण्ड ड्राइव व शान्ति व्यवस्था भंग करने में 03 लोगों को कराई हवालात की सैर

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में पुलिस टीम अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम हे0का0 हरिओम शर्मा, का0 गोविन्द सिंह द्वारा छापेमारी के दौरान सिल्थाम के पास स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने वाले ढाबा संचालक मदन गिरी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान तड़ीगांव स्थित एक दुकान में शराब तस्करी करने वाले दुकान संचालक अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज सिंह गोबाड़ी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थाना थल क्षेत्रान्तर्गत ललित उर्फ बबलू कन्याल द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर अपर उ0नि0 दिनेश शर्मा द्वारा धारा 170 बीण्एनण्एसण्एसण् के तहत गिरप्तार किया गया। कोतवाली धारचुला क्षेत्रान्तर्गत विरेन्द्र सिंह द्वारा सरेआम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उ0नि0 मेघा शर्मा द्वारा धारा 170 बीण्एनण्एसण्एसण् के तहत गिरप्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 129 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।