पिथौरागढ़ : जब्त अवैध शराब को किया गया नष्ट
वाहन चालक गिरफ्तार कई के खिलाफ कार्रवाई

एसपी रेखा यादव के निर्देशानुसार थानों में मुकदमों से सम्बन्धित जब्त मालों को विधिवत निस्तारित करने के क्रम में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज व पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोगों से संबंधित माल अवैध अंग्रेजी शराब को न्यायालय डीडीहाट के आदेश पर नष्ट किया।
पुलिस ने बताया कि मामलों में निस्तारित की गई संपत्तियों में जब्त की गयी अवैध शराब है। यह कार्यवाही न्यायालय द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों और विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार की गई।
इधर पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष बलुवाकोट हरीश सिंह व पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक हेम चन्द्र जोशी, निवासी कालीका, धारचुला को गिरफ्तार किया गया और उसका वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 170 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई। साथ ही 04 वाहन सीज किए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।