पिथौरागढ़ : परचून की दुकान की आड़ में बेच रहा था अवैध शराब
पुलिस ने अवैध शराब सहित धर दबोचा, सड़क पर मिला पर्स लौटाया
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध लगातार एसपी के आदेशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है। जिसके तहत पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 50 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।
इधर बेरीनाग में पुलिस द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ व छापेमारी के दौरान एक परचून की दुकान से आरोपी पंकज सिंह को दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब बेचने व पिलाने पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर आज यातायात ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल संजय पंत एवं कांस्टेबल अशोक कुमार को ड्यूटी के दौरान केमू स्टेशन के पास सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला, जिसमें जरूरी कागजात व 7,730 रूपये की धनराशि थी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा संबंधित पर्स स्वामी के बारे में जानकारी जुटाते हुए पर्स के मालिक लक्की पुत्र देव सिंह धामी, निवासी. कालिका, धारचूला को पर्स सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स वापस पाकर व्यक्ति ने खुशी प्रकट करते हुए पुलिस यातायात टीम का आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







