पिथौरागढ़ : चाय की दुकान की आड़, अवैध शराब का कारोबार
अपनी मां से मारपीट करने व उत्पाद मचाने वाला गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत नगर कोतवाली के अपर उप निरीक्षक भुवन राम आर्य, हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डे, कांस्टेबल शेर सिहं द्वारा लिन्ठ्यूड़ा मैदान के निकट स्थित चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब परोसने वाले दुकान संचालक शुभम सिंह को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी चौकी ऐंचोल उप निरीक्षक योगेश कुमार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नीरज भट्ट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थाना जौलजीबी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा कुन्दन सिंह को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 69 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
अपनी मां के साथ मारपीट करने व घर का सामान तोड़फोड़ कर उत्पाद मचाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कनालीछीना के ख्वांकोट गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट व घर का सामान तोड़फोड़ करने की सूचना पर थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक जगत सिंह अधिकारी, कांस्टेबल धीरेन्द्र बल्दिया मौके पर पहुँचे जहां पर भूपेन्द्र सिंह निवासी ख्वांकोट ने घर में उत्पात मचा रखा था। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होने लगा। जिसपर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।