पिथौरागढ़ : भूकंप एवं अन्य आपदाओं के दृष्टिगत आवश्यक जानकारियां
विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना प्रशिक्षण

विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना के तहत आज पिथौरागढ़ के केएनयू राजकीय इंटर कालेज में डा.आरएस टोलिया उत्तराखंड प्राशासनिक अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा भूकंप एवं अन्य आपदाओं के दृष्टिगत आवश्यक जानकारियां दी गई।
इस दौरान निदेशक डॉ मंजू पाण्डेय द्वारा आपदाओं के विभिन्न आयामों पर प्रस्तुतीकरण करते हुए विशेष तौर पर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आपदाओं की रोकथाम एवं न्यूनीकरण कैसे किया जाए और मानसून से पूर्व तैयारी पर विशेष बल दिया गया। द्वितीय सत्र में चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशांत अधिकारी द्वारा चिकित्सा मार्गदर्शन एवं प्रदर्शन पर एक बहुत उपयोगी सत्र संचालित किया गया।
सत्र में प्रतिभागियों साहित विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के साथ अभ्यास सत्र संचालन किया गया। तृतीय सत्र के दौरान अग्निक्षमान अधिकारी दया कृष्णा द्वारा पूर्ण रूप में व्यावहारिक एवं वास्तविक घटना में अपनाये जाने वाले अग्निशमन उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में समस्त प्रतिभागियों एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में विकासखंड विण एवं मूनाकोट के 60 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इससे पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ निदेशक डा. मंजू पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरक राम कोहली, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह पोखरिया, डाइट प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक कुश बिष्ट अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।