पिथौरागढ़ : नगर में ड्रोन के माध्यम से सघन चेकिंग अभियान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। अभियान के दौरान सीओ परवेज अली अगुवाई में एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने ड्रोन की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम है। ड्रोन के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की निगरानी की जा रही है ताकि अनियंत्रित वाहन और यातायात उल्लंघन करने वाले लोग तुरंत पकड़े जा सकें। ड्रोन तकनीक के उपयोग से पुलिस को दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा रहा है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







