पिथौरागढ़ : उत्पादों की गुणवत्ता पर आईटीबीपी अधिकारी संतुष्ट
पानीर, अण्डे व सीजनल सब्जियों की डिमांड

जनपद अंतर्गत आईटीबीपी की विभिन्न पोस्टों को मत्स्य, मांस, चिकन एवं दुग्ध पदार्थो की जिला प्रशासन द्वारा सप्लाई किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक सम्पन्न हो गई। इस दौरान उत्पादों की गुणवत्ता पर आईटीबीपी के अधिकारियों ने संतुष्टि जताई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं आईटीबीपी के बीच हुई एमओयू एग्रीमेंट के तहत जनपद के पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विभागों द्वारा आईटीबीपी की 07, 14 व 36 बटालियन को सीप, गोट, ट्राउट फिश एवम् पोल्ट्री पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। जिसकी गुणवत्ता व मात्रा दोनों को लेकर आईटीबीपी बटालियन भी संतुष्ट है और आईटीबीपी से पनीर, अण्डे व सीजनल सब्जियों की डिमांड प्राप्त हो रही है।
इस दौरान उन्होंने जिले के किसानों से उत्तराखंड सरकार एवं आईटीबीपी के बीच हुए एमओयू का लाभ उठाए जाने की अपील करते हुए दुग्ध, सब्जी एवं अण्डा उत्पादन करने की बात कही। बैठक में आईटीबीपी के अधिकारियों ने अच्छी व गुणवत्तायुक्त सप्लाई प्राप्त होने व अन्य खाद्य पदार्थो की डिमांड की बात कही। बैठक में जिलाधिकारी ने वाहिनी को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा, आईटीबीपी के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।