पिथौरागढ़ : मेले में कलश यात्रा, डोला उठाई व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
छह सितंबर को छह दिवसीय मोस्टामानू मेले का आगाज, तैयारियां जोरों पर
पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध मोस्टामानू मेले का आगाज आगामी छह सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
महोत्सव की तैयारी को अन्तिम रूप देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में मेले से सम्बन्धित विभागों व मेला, महोत्सव आयोजक मण्डल की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें आयोजन को भव्य रूप देने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और सीडीओ द्वारा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मेले में विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने को कहा।
सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला अवधि से पूर्व चण्डाक से लेकर मोस्टमानू तक सड़क मार्ग के गड्ढे भरान करने, जल संस्थान को प्रतिदिन दो टैंकर पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही पेयजल नलों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने, पुलिस विभाग को ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, नगर पालिका को मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, मेला समिति को मेला स्थल पर व्यवस्था बनाये रखने व पुलिस को सहयोग प्रदान करने के लिए वॉलिंटियर्स तैनात करने के निर्देश दिये।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने मेला समिति के सदस्यों को मोस्टमानू मेले को इको फ्रेंडली ग्रीन मेले के रूप में आयोजित किए जाने तथा मेले में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बंद रखे जाने व अन्य व्यवस्थाओं को भी समय पर पूर्ण करने को कहा। इस दौरान मेला समिति के सदस्य जनार्जन उप्रेती ने बताया कि मेले में कलश यात्रा, डोला उठाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप प्रभागीय वनाधिकारी आशीर्वाद कटियाल, तहसीलदार विजय गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, लोक निमार्ण विभाग, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख पूरन पाटनी, जनार्दन उप्रेती जन्नुदा प्रकाश जोशी, कै. मिलाप सिंह, कै. सुरेन्द्र सिंह, दिलीप बल्दिया, नवीन भट्ट, पंकज बिष्ट, पप्पू बिष्ट, हयात चंद, राजेन्द्र विष्ट, लक्ष्मी दत्त तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
इधर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं मेला संयोजक बीरेन्द्र बोरा ने आस्था के प्रतीक मोस्टामानू मेले व महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने की बात कही है।